अब नहीं चढ़नी होंगी जाखू मंदिर की सीढ़ियां, लग गए एस्केलैटर
अब नहीं चढ़नी होंगी जाखू मंदिर की सीढ़ियां, लग गए एस्केलैटर, BIG-B की बेटी ने यहां लगवाई है हनुमान की ऊंची मूर्ति
शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में स्थित प्रसिद्ध जाखू मंदिर (Shimla Jakhu Temple) के लिए अब एस्केलटर लगाए गए हैं. गुरुवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Cm Sukhvinder Sukhu) ने एस्केलेटर का उद्घाटन किया. ऐसे में अब सड़क से मंदिर तक जाने के लिए अब सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेंगी.
जानकारी के अनुसार, जाखू मंदिर से करीब 100 मीटर नीचे मैन गेट के पास से ये एस्केलेटर लगाए गए हैं. 7.94 करोड़ की लागत से इन्हें बनाया गया है. हर घंटे इनके जरिये 6000 व्यक्ति मंदिर तक पहुंच सकते हैं. इस दौरान एस्केलेटर की रफ्तार 0.5 मीटर प्रति सैकेंड रहेगी और करीब दो मिनट में लोग मुख्य मार्ग से मंदिर परिसर तक पहुंच पाएंगे. इन एस्केलेटर के प्रत्येक स्तर पर रामायण की कहानी को दर्शाने वाली पेंटिंग लगाई गई हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जाखू मंदिर आगंतुकों के लिए एक मुख्य धार्मिक आकर्षण है शिंडलर इंडिया ने एस्केलेटर को स्थापित किया है. चार एस्केलेटर से पार्किंग स्थल से मंदिर आने वाले लोगों को सुविधा होगी. यात्रियों की सुरक्षा के लिए एस्केलेटर के दोनों तरफ सुरक्षा ब्रेक के साथ एस्केलेटर डबल ड्राइव के साथ बनाए गए हैं.सीएम ने बताया कि एस्केलेटर में लाउवर और पॉलीकार्बोनेट शीट के सामने सामग्री का संयोजन होता है, जो पर्याप्त मात्रा में प्राकृतिक प्रकाश को एस्केलेटर में प्रवेश करने की अनुमति देता है. एस्केलेटर के निचले हिस्से पर एसीपी शीट का उपयोग अच्छे वेंटिलेशन के लिए किया गया है. इसके अलावा, एस्केलेटर का उपयोग करने वाले तीर्थयात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एलईडी स्पॉट लाइटें लगाई गई हैं.
क्या बोले सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री ने कहा कि जाखू मंदिर आगंतुकों के लिए एक मुख्य धार्मिक आकर्षण है और अन्य बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, मेयर एमसी शिमला सुरेंद्र चौहान, विधायक हरीश जनारथा, संजय रतन, नीरज नैय्यर, विनोद सुल्तानपुरी, अजय सोलंकी, डिप्टी मेयर उमा कौशल, पार्षद, प्रिंसिपल सचिव आर.डी.नजीम, डीसी शिमला अनुपम कश्यप, एसपी शिमला संजीव गांधी और आयुक्त एमसी भूपिंदर अत्री भी इस अवसर पर उपस्थित थे.