आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाकर भाजपा और माकपा ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Shimla News: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाकर भाजपा और माकपा ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तरह इस बार के लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की मातृ शक्ति को ठगने का प्रयास कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा विधायकों के साथ राज्य सरकार की इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि के फॉर्म भरने की प्रक्रिया को तुरंत रोकने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग को ज्ञापन सौंपा। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तरह इस बार के लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की मातृ शक्ति को ठगने का प्रयास कर रही है। विधानसभा में कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश की 18 से 60 की महिलाओं को हर महीने 1,500 देने का गारंटी दी और फॉर्म भी भरवा लिए। सरकार बन गई, इसके बाद सब खामोश बैठे रहे।
अब लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के दौरान भी कांग्रेस की ओर से फिर से मुख्यमंत्री सुक्खू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के फोटो लगे फॉर्म प्रदेश की महिलाओं से भरवाए जा रहे हैं। एक बार फिर से चुनाव में मातृ शक्ति के साथ धोखाधड़ी करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इसे चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से तत्काल प्रभाव से रोक लगने की मांग की है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। इस संबंध में लिखित शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से करते हुए फॉर्म भरवाने पर रोक लगाने की मांग की है। उधर, माकपा नेताओं की ओर से भी विभिन्न मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा गया।