उत्तराखंड न्यूज़: तराई में सियासी तूफान, सीएम धामी से मुलाकात में ठुकराल की बात
Uttarakhand News: तराई में नया सियासी तूफान, सीएम धामी से मुलाकात में ठुकराल की क्या हुई बात?
हिंदी टीवी न्यूज़, ऊधम सिंह नगर Published by: Megha Jain Updated Wed, 01 Jan 2025
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात हुई है। इसमें भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा के लिए ठुकराल को समर्थन करने की मांग की गई है।
रुद्रपुर में राजनीतिक सियासत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। नगर निगम में मेयर पद के आजाद उम्मीदवार के रूप में अपने भाई संजय और खुद का पर्चा दाखिल करने वाले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात हुई है। इसमें भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा के लिए ठुकराल को समर्थन करने की मांग की गई है। ये बैठक 20 मिनट से अधिक तक चली। हालांकि बैठक में पार्टी ज्वाइनिंग को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।
ये सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सबब बनी हुई है और प्रत्याशी विकास शर्मा को मुख्यमंत्री का करीबी माना जाता है। इधर फोन पर ठुकराल ने मुलाकात की पुष्टि की है। कहा कि रुद्रपुर आकार समर्थकों के साथ बैठक कर फैसला लेंगे।