कांगड़ा: अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने वाला गिरोह भंडाफोड़, दो सदस्य पकड़े
Kangra: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो सदस्य राजस्थान से पकड़े
हिंदी टीवी न्यूज़, फतेहपुर(कांगड़ा) Published by:Megha Jain Updated Fri, 10 Jan 2025
कांगड़ा जिला पुलिस नूरपुर को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला पुलिस नूरपुर को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है व पुलिस थाना फतेहपुर लाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गिरोह ने मच्छोट के 21 वर्षीय युवक मनीष राणा को वीडियो कॉल करके उनका अश्लील वीडियो बना लिया था और उनकी वीडियो को सोशल साइट्स पर अपलोड करने की धमकी दे रहे थे। युवक मनीष राणा ने बेइज्जती के डर से उनके खाते में 11 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर भी कर दी थी लेकिन शातिरों की ओर से फिर से पैसे मांगे जा रहे थे। युवक ने प्रताड़ित होकर पहली जनवरी 2024 को अपने मोबाइल पर सुसाइड नोट लिखकर चाचा को व्हाट्सएप पर भेजकर आत्महत्या कर ली थी। युवक का शव शव जंगल में मिला था।
सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए राजस्थान से दो युवकों पंकज व सचिन को गिरफ्तार किया है व पुलिस थाना फतेहपुर लाया है। डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने बताया कि मच्छोट के युवक मनीष राणा ने पहली जनवरी 2024 को यौन प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। इस केस में पुलिस की ओर से दो युवकों को राजस्थान से गिरफ्तार करके फतेहपुर लाया गया है। दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा उनसे सख्ती से पूछताछ करके बाकी गिरोह के सदस्यों को भी पकड़ा जाएगा।