‘कांग्रेस हाईकमान को सता रही सुक्खू सरकार की गारंटियों की चिंता’, जयराम ठाकुर ने पार्टी पर साधा निशाना
‘कांग्रेस हाईकमान को सता रही सुक्खू सरकार की गारंटियों की चिंता’, जयराम ठाकुर ने पार्टी पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी चारों लोकसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बैठक दिल्ली में चल रही है पर चर्चा और चिंता केवल मात्र हिमाचल में जमीनी हकीकत की हो रही है। दिल्ली को भी आज हिमाचल में दी गई गारंटीयों की चिंता सताने लगी है।
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस की गरंटियों की दिल्ली में चर्चा, कांग्रेस में चिंता : जयराम
- देश के पीएम तीसरी बात बनेंगे नरेंद्र मोदी, मोदी सबसे बड़ी गारंटी : बिंदल
शिमला। Himachal News: भाजपा किसान मोर्चा की पदाधिकारी बैठक का आयोजन दीप कमल चक्कर शिमला में हुआ, बैठक की अध्यक्षता किसान मोर्चा के अध्यक्ष संजीव देष्टा ने की। बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
हिमाचल की चारों लोकसभा सीटें जीतेगी बीजेपी-जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी चारों लोकसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित करेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव मंडल ने मंडल तक संगठन का विस्तार किया है और नए संगठन से पूरे प्रदेश में नई ऊर्जा का संचालन हुआ है। भाजपा कार्यकर्ताओं में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर जोश है और इस जोश को हम धरातल पर उतरते हुए 2014, 2019 की तरह 2024 में भी एक बड़ी जीत हासिल करेंगे।
पीएम मोदी फिप बनेंगे प्रधानमंत्री’
जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि एक बार पुनः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे और जिस प्रकार से पूरे देश को नरेंद्र मोदी पर विश्वास है , उसी विश्वास की अटूट नीव 2024 में रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बैठक दिल्ली में चल रही है पर चर्चा और चिंता केवल मात्र हिमाचल में जमीनी हकीकत की हो रही है। दिल्ली को भी आज हिमाचल में दी गई गारंटीयों की चिंता सताने लगी है। कांग्रेस ने प्रदेश में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया।
‘किसानों का कल्याणा केवल पीएम मोदी के साथ ही संभव’
डॉ. राजीव बिन्दल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने समापन भाषण में किसान मोर्चा का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम सब आज से जुट जाएं और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में बनाने का लक्ष्य ले कर काम करें। डॉ. बिन्दल ने कहा कि देश के किसानों का कल्याण नरेन्द्र मोदी के साथ ही संभव है। पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने यूरिया, खाद व अन्य सिंथेटिक खादों को सदैव ब्लैक का विषय बना कर रखा।
डॉ. राजीव बिंदल ने क्या कहा?
बिंदल ने कहा कि खाद की प्राप्ति सदा एक संघर्ष का विषय रहा परन्तु मोदी जी ने आते ही नीम कोटिड यूरिया शुरू करवा दिया जिसके कारण यूरिया की ब्लैक समाप्त हो गई व खाद सुगमता से मिलनी शुरू हो गई। दुनिया में युरिया के दाम चार गुणा बढ़ गई परन्तु मोदी सरकार ने सबसिडी की मात्रा के मल्टीप्लाई करते हुए खादों के दामों को बढ़ने नहीं दिया।
किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचा रही सरकार
डॉ. बिन्दल ने कहा कि किसान की पैदावार के दाम सही मिले, इसके लिए गेहूं, चावल, दालों, तिलहन की एमएसपी को कई गुना बढ़ाकर खेती को घाटे के सौदे से बाहर निकाला है। हर छोटे किसान के खाते में पिछले 3-4 साल से लगातार 6000 रू. साल मोदी सरकार द्वारा डाला जा रहा है। साढ़े नौ करोड़ किसानों को 6000 रु. प्रति किसान दिया जा रहा है। लगभग 60 हजार करोड़ रू0 प्रति वर्ष किसानों के खाते में लगातार डिजिटली डाला जा रहा है, जो दुनिया की सबसे बड़ी योजना है।
गरीब कल्याणा योजनाओं पर काम कर रही हिमाचल सरकार
मोदी सरकार गरीब कल्याण की योजनाओं को लेकर कार्य कर रही है। 14000 करोड़ रु की विश्वकर्मा योजना शुरू की है जिससे कुम्हार/सुनार/लोहार/बढ़ई/मिस्त्री आदि सभी को मजबूत करने का कार्य भाजपा की केन्द्र सरकार कर रही है। साढ़े तीन करोड़ पक्के घर, 20 करोड़ घरों में स्वच्छ जल, 11 करोड़ शौचालय निर्माण, 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देते हुए गरीब कल्याण का कार्य किया।