खालिस्तानी आतंकी बलजीत गिरफ्तार: NIA ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा
खालिस्तानी आतंकी बलजीत गिरफ्तार: NIA ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा, दुबई से आ रहा था, अर्श डल्ला का खास गुर्गा
हिंदी टीवी न्यूज, जालंधर (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Fri, 25 Oct 2024
खालिस्तानी आतंकवादी बलजीत सिंह को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए ने उसे दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़ा है। बलजीत सिंह गैंगस्टर अर्श डल्ला का खास गुर्गा है।
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। एनआईए ने खालिस्तानी आतंकवादी बलजीत सिंह गिरफ्तार किया है। बलजीत सिंह दुबई से दिल्ली आ रहा था, जैसे ही वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा तो एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बलजीत सिंह गैंगस्टर अर्श डल्ला का खास गुर्गा है। बलजीत सिंह कई मामलों में वांटेड था। उसपर आतंकी घटनाओं सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। बलजीत सिंह के खिलाफ फरवरी के महीने में एलओसी भी खोली गई थी। उसके बाद जून 2024 में इसके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी हुए थे।
एनआईए का दावा है कि आतंकी बलजीत भारत में गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला के अहम सदस्य के रूप में काम करता था। वो भारत में अर्श डल्ला के अन्य सहयोगियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट भी मुहैया कराता था। यह यहां उन टारगेट की पहचान करके भी केटीएफ को बताता था, जिनसे वसूली की जा सके। यह भारत में नए कैडरों की भर्ती और आतंकवादी के लिए राशि मुहैया कराने का भी काम करता था।