घनी धुंध की चपेट में पंजाब: शून्य पहुंची दृश्यता
घनी धुंध की चपेट में पंजाब: शून्य पहुंची दृश्यता, अमृतसर से छह फ्लाइट का समय बदला; बठिंडा में बस-ट्रक टकराए
हिंदी टीवी न्यूज़, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Fri, 03 Jan 2025
घनी धुंध के कारण अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जाने वाली अधिकतर फ्लाइट अपने निर्धारित समय से देरी से गई। मौसम विभाग ने शनिवार से पंजाब में तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पंजाब घनी धुंध की चपेट में है। शुक्रवार सुबह से ही कोहरे ने प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले लिया, जिससे वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।
अमृतसर में शुक्रवार को भी कोहरे की गहरी चादर बिछी रही जिस कारण विजिबिलिटी (दृश्यता) जीरो है। कोहरे के कारण करीब छह फ्लाइट भी प्रभावित हुई हैं। छह आने और जाने वाली फ्लाइट का समय रीशेड्यूल्ड किया गया है। हलवारा में घना कोहरा छाया है। विजिबिलिटी बहुत कम है और वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
जालंधर में घना कोहरा छाया है और विजिबिलिटी सिर्फ 5 मीटर तक है। वाहनों की रफ्तार कम हो गई है, शहर के मुकाबले ग्रामीण एरिया में धुंध का असर ज्यादा है। वहीं फरीदकोट, पटियाला, मोगा और फगवाड़ा में भी घनी धुंध है।
मुक्तसर में भी सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। धुंध के चलते वाहन चालकों को दिक्कतें आ रही हैं। घने कोहरे व ठंड के चलते दिन भर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो रहे।
बठिंडा में बस और ट्रक टकराए
घने कोहरे के कारण बठिंडा के गांव गुरुसर सैनेवाला के पास एक निजी कंपनी की बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई।
घायल यात्रियों को सिविल अस्पताल और एम्स अस्पताल, बठिंडा में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस थाना संगत मामले की जांच कर रही है।