चंडीगढ़ में हादसाः हिमाचली युवती और ऑटो चालक की मौत
चंडीगढ़ में हादसाः हिमाचली युवती और ऑटो चालक की मौत, 3 लड़कियां घायल, एग्जाम देने जा रही थी अंजलि
चंडीगढ़. चंडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश की युवती की हादसे में मौत हो गई. हादसे में ऑटो चालक ने भी दम तोड़ दिया है. युवती के साथ सवार तीन लड़कियां हादसे में घायल हुई है, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने आरोपी स्कॉर्पियो चालक को डिटेन कर लिया है. फिलहाल, घटना के कारणों का जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर-8 और आठ के डिवाईडिंग रोड पर यह घटना हुई. बुधवार सुबह जब ये लड़कियां ऑटो में सवार होकर जा रही थी तो हादसे का शिकार हो गई. इस दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ओवरटेक करते हुए ऑटो को टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो चालक की पहचान भारतीय सेना के जवान के तौर पर हुई है और वह छुट्टी पर अपने घर जा रहा था. ऑटो में कुल 6 लोग सवार थे. इसमें चार लड़कियां सेक्टर- 26 के खालसा कॉलेज की स्टूडेंट थीं.
एक महिला और एक ऑटो चालक सवार सहित कुल छह सवार थे. इस दौरान में चंबा की रहने वाली 21 साल की अंजली नाम की स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी लड़कियों को सेक्टर 16 के अस्पताल भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, ऑटो चालक भी काफी गंभीर है, जिसे पीजीआई रेफर किया गया था और अब उसकी मौत हो गई. चालक यूपी का रहने वाला था. पुलिस ने स्कार्पियो चालक को फौजी को काबू कर लिया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी.बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की रहने वाली अंजलि नया गांव में रहती थी और बुधवार को वह कॉलेज एग्जाम देने जा रही थी. साथ ही सवार लड़कियों का इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने युवती के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. घायल लड़कियां लेह की रहने वाली हैं.