छोटी बहन को सरकारी नौकरी, परिवार को एक करोड़…’, खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान को लेकर CM मान का बड़ा एलान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि खनूरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान मारे गए शुभकरण सिंह के परिवार को पंजाब सरकार द्वारा 1 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसे के साथ मान ने उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी देने का भी एलान किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
HIGHLIGHTS
- युवा किसान की खनौरी बॉर्डर पर हुई थी मौत
- इसे लेकर पंजाब में किसानों में गुस्सा भी दिखा
- अब सीएम मान ने परिवार को एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान मारे गए शुभकरन सिंह के परिवार को पंजाब सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही मान ने उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी देने का भी एलान किया है। उन्होंने एक्स पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि दोषियों के खिलाफ भी उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खनौरी बॉर्डर पर हुई थी मौत
खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए शुभकरन सिंह के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी.. दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी ..फर्ज निभा रहे हैं…बीती 21 फरवरी को दिल्ली कूच के दौरान हुए विवाद के चलते बठिंडा के किसान शुभकरण सिंह का निधन हो गया था, जिसे लेकर पंजाब में विपक्षी पार्टियों ने हरियाणा के पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। इसी के साथ वह मौजूदा पंजाब सरकार को भी ऐसा न करने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं इस आरोप प्रत्यारोप के बीच मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है।