धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला की पांच नंबर पिच पर खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच
एचपीसीए की पिच और मैदान समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्टेडियम में नौ पिचें हैं। मध्य की पांच पिचों को अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बनाया गया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 7 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला टेस्ट मैच पांच नंबर पिच पर खेला जाएगा। एचपीसीए की पिच और मैदान समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्टेडियम में नौ पिचें हैं। मध्य की पांच पिचों को अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बनाया गया है। इन पिचों में विकेट कैमरा लगाने की व्यवस्था भी है। एचपीसीए मार्च के पहले हफ्ते तक पिच तैयार कर लेगी। वहीं, आउटफील्ड भी सुधारी जा रही है। धर्मशाला 7 से 11 मार्च तक अपने दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2017 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में पहला टेस्ट मैच खेला गया था। इसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।
स्टेडियम में स्थापित है एडवांस सब एयर सिस्टम
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में बारिश के बाद मैदान को सुखाने के लिए एडवांस सब एयर सिस्टम लगाया गया है, जो बारिश के बाद मैदान को करीब 15 से 20 मिनट में सूखाकर खेलने के लिए तैयार कर देगा। वहीं, एचपीसीए के पास अपने सुपर सॉपर भी उपलब्ध है। एचपीसीए के मुख्य पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने बताया कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट के लिए मैदान की पांच नंबर पिच को तैयार किया जाएगा। पिच पांचों दिन तक एक जैसी खेले इसके लिए विशेष प्रयास किया जाएगा। प्रैक्टिस एरिया में की पिचों को भी समय से पहले तैयार कर लिया जाएगा।