“यूपी: शीतलहर से 8वीं तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद, 9-12 की कक्षाओं का समय बदला”
यूपी: शीतलहर के चलते कक्षा आठ तक के स्कूल 11 जनवरी तक हुए बंद, 9 से 12 की कक्षाओं का बदला गया समय
हिंदी टीवी न्यूज़, लखनऊ Published by: Megha Jain Updated Sat, 04 Jan 2025
schools closed till January 11: लखनऊ में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
लगातार बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए राजधानी में अब सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त कक्षा एक से आठ तक स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। वहीं कक्षा नौ से 12 तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर तीन के बीच खुलेंगे। स्कूल चाहें तो नौ से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन करा सकते हैं। यूनिफार्म की बाध्यता नहीं होगी।
छात्र गर्म कपड़े पहनकर स्कूल जा सकेंगे। कोई भी स्कूल प्रबंधक उन्हें यूनिफॉर्म के लिए बाध्य नहीं करेगा। विद्यालयों में सर्दी से बचाव की जिम्मेदारी स्कूल के प्रबंधकों की होगी। तापमान मेनटेन करने के लिए हीटर आदि लगाना होगा। परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को बाहर नहीं बैठाया जाएगा।
जिलाधिकारी की ओर से आदेश जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश और जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने भी सभी स्कूलों प्रबंधकों को जिलाधिकारी के आदेश को पालन करने के लिए कहा है। बता दें कि इससे पहले 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित है।