लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव ड्यूटी में कर्मचारी आज से मतदाता सुविधा केंद्र पर डाल सकेंगे वोट
हिमाचल: लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव ड्यूटी में कर्मचारी आज से मतदाता सुविधा केंद्र पर डाल सकेंगे वोट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं की सुविधा के लिए संबंधित आरओ और एआरओ को प्रेषित किए जाने वाले अनांकित डाक मतपत्रों के आदान-प्रदान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्य में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में तैनात कर्मचारी प्रशिक्षण स्थलों पर स्थापित मतदाता सुविधा केंद्र पर 23 से 25 और 29 से 30 मई तक अपना मत डालेंगे। इसके अतिरिक्त ड्यूटी पर मौजूद अन्य कर्मचारी यानी पुलिस, एचआरटीसी भी अपना वोट डाल सकेंगे। ये सभी अपने कार्य स्थल पर संबंधित आरओ, एआरओ कार्यालय में अपना वोट डालेंगे। बुधवार को स्टेट क्लीयरिंग सेंटर पर 12,000 अनांकित डाक मतपत्रों का आदान-प्रदान किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं की सुविधा के लिए संबंधित आरओ और एआरओ को प्रेषित किए जाने वाले अनांकित डाक मतपत्रों के आदान-प्रदान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आवश्यक सेवा मतदाता भी 29 मई से पहले तीन निर्दिष्ट दिनों में अपने गृह विधानसभा क्षेत्रों में अपना वोट डालेंगे। वहीं, बुजुर्गों और दिव्यांगों ने 21 मई से मतदान शुरू कर दिया है। होम वोटिंग सुविधा के तहत उन्हें घर से ही मतदान की सुविधा दी गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि यह पहली बार है कि हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य में ऐसी प्रक्रिया अपनाई गई है। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि डाक मतपत्र समय पर सुविधा केंद्र तक पहुंचें। एक जून को मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत 2 जून को समस्त अंकित मतपत्रों का आदान-प्रदान फिर इसी क्लीयरिंग सेंटर पर किया जाएगा।