हरियाणा में हाई प्रोफाइल नामांकनों का दिन: रेसलर विनेश फोगाट का भरेंगी नामांकन
हरियाणा में हाई प्रोफाइल नामांकनों का दिन: रेसलर विनेश फोगाट का भरेंगी नामांकन, हुड्डा ने आप पर किया हमला
रोहतक के जिला निर्वाचन अधिकारी (डीसी) के अनुसार, नामांकन पत्र 12 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। चुनावी माहौल में तेजी से बढ़ रही हलचल के साथ, सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
हरियाणा में कई दिग्गज उम्मीदवार नामांकन भरेंगे। रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने नामांकन भरा। इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर कहा कि हमने आप के साथ गठबंधन की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। हमने कोशिश की, लेकिन शायद वे ऐसा नहीं चाहते थे।
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी। हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण आज हरियाणा में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, बेरोजगारी और अपराध दर के मामले में हरियाणा देश में नंबर वन है।
जींद की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट अपना नामांकन दाखिल करने से पहले नामांकन रैली में शामिल हुईं।
वहीं, मुख्यमंत्री नायब सैनी का कहना है कि कांग्रेस की नीति झूठ बोले, राज करो की है। हिमाचल, कनार्टक के बाद तेलंगाना व लोकसभा चुनाव में झूठ बोलकर वोट ली। हरियाणा का जनता समझ गई है, ऐसे में खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने हलके से हार रहे हैं। वे बुधवार को जिला विकास भवन में भाजपा प्रत्याशी रेनू डाबला का नामांकन करवाने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने हिसार रोड स्थित निजी गार्डन में कलानौर हलके के कार्यकर्ताओं के साथ हवन किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दुकान में झूठ के सिवाए कुछ नहीं बचा है। यहीं कारण है कि कांग्रेस की टिकट लेने से लोग बच रहे हैं। रात को कांग्रेसी समझाते हैं कि टिकट मिलने पर भागना नहीं, फिर सूची जारी करते हैं। यहीं कारण है कि अभी तक कांग्रेस सभी सीटों पर प्रत्याशी तक घोषित नहीं कर सकी है। जबकि नामांकन के लिए केवल 12 सितंबर का दिन बचा हुआ है।
उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियां रोकने के लिए भर्ती रोको गैंग चल रही है, जिसके तार हुड्डा से जुड़े हैं। जो हुड्डा बोलते हैं, वहीं किया जाता है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने तो आयोग को शिकायत तक कर दी। इस कारण 25 हजार युवाओं की ज्वाइनिंग रुक गई। उन्होंने कहा कि 8 अक्तूबर के बाद पहले युवाओं को नौकरी ज्वाइन करवाएंगे, इसके बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
रामबिलास शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूरा आशीर्वाद है
मुख्यमंत्री ने महेंद्रगढ़ से भाजपा नेता रामबिलास शर्मा के निर्दलीय चुनाव लड़ने की संभावना के सवाल पर कहा कि, शर्मा पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। ऐसा कुछ नहीं है। उनका पूरा आशीर्वाद है।
घरौंडा से भाजपा प्रत्याशी हरविंद्र कल्याण ने किया नामांकन दाखिल
घरौंडा विधान सभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी हरविंद्र कल्याण ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी उनके साथ रहे। बड़े जुलूस के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। उनके साथ रहे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मौजूदा विधायक और प्रत्याशी हरविंद्र कल्याण का नामांकन हुआ है, अब तक भाजपा के 60 प्रत्याशियों का नामांकन हो चुका है, आज कल में सभी प्रत्याशी नामांकन करा देंगे।
कई हमारे विधायक हैट्रिक लगाने वाले हैं, हमारी सरकार भी हैट्रिक लगाएगी। जनता ने मन बना लिया है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दल गठबंधन के साथी तलाश कर रहे हैं, उन्हें गठबंधन के लिए दल मिल नहीं रहे हैं, जो मिलता भी है, वह हाथ पीेछे खींच लेता है, इसलिए आज भी कांग्रेस का पिछला दस साल का प्रशासन लोगों याद है, भय का वातावरण था, हफ्ते लिए जाते थे, थाने चौकियां बिकते थे, इनकी बोलियां लगती थी।
सीएम सैनी ने दो महीने में इतनी घोषणाएं कर दी हैं, जो कांग्रेस के दस सालों के कार्यकाल पर भारी है। कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा तक नहीं कर पा रही है, प्रत्याशी निर्दलीय नामांकन कराने को विवश हो रहे हैं, उन्हें तैयारी का मौका तक नहीं मिल पा रहा है, यदि कांग्रेस प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाती है तो निर्दलीयों की लाइन लंबी हो सकती है।