हिमाचल में 34 सब इंस्पेक्टरों को प्रमोट कर बनाया गया इंस्पेक्टर
Himachal Police Promotion: हिमाचल पुलिस के 34 कर्मियों की बल्ले-बल्ले, प्रमोशन देकर बनाए गए इंस्पेक्टर
हिमाचल प्रदेश में 34 सब इंस्पेक्टरों को प्रमोट कर इंस्पेक्टर बनाया गया है। प्रदेश पुलिस महानिदेशक डॉ अतुल वर्मा ने पदोन्नति के साथ ही तैनाती के आदेश भी जारी कर दिए हैं। पदोन्नत हुए पांच निरीक्षकों को विजिलेंस और तीन को राज्य सीआईडी में लगाया गया है। जारी किए गए आदेशों के अनुसार संचित कालिया योगेश कुमार सुमन बाला परमजीत सिंह और प्रताप चंद को विजिलेंस में लगाया गया।
शिमला। Himachal Police Promotion: हिमाचल पुलिस विभाग ने 34 उप निरीक्षकों को पदोन्नत कर निरीक्षक बनाया है। प्रदेश पुलिस महानिदेशक डॉ अतुल वर्मा ने पदोन्नति के साथ ही तैनाती के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
पदोन्नत हुए पांच निरीक्षकों को विजिलेंस और तीन को राज्य सीआईडी में लगाया गया है। जारी किए गए आदेशों के अनुसार संचित कालिया, योगेश कुमार, सुमन बाला, परमजीत सिंह और प्रताप चंद को विजिलेंस में, लगाया गया है।
इन उप निरीक्षकों को बनाया गया निरीक्षक
राम सिंह, संजीव कुमार व अशोक कुमार नेगी को राज्य सीआईडी में रिंकू, नारायण सिंह व सुरजीत सिंह को जिला कांगड़ा, तनुजा, मुनीश कुमार, लेखराज, अनिल कुमार व रूप सिंह को जिला मंडी, अर्जुन सिंह को लाहुल-स्पीति, जगदीश कुमार व जनेश्वर ठाकुर को किन्नौर, जसवंत सिंह, जयंत करूण गौतम, अनिल कुमार, जीत राम, देवी सिंह और बलदेव सिंह को जिला शिमला में हुए तैनात।
वहीं रविंद्र पाल को सिरमौर और बलदेव सिंह को सोलन, उधम सिंह को पुलिस जिला नूरपुर, सत पाल को पीटीसी डरोह, राम लाल व देव राज को छठी आईआरबीएन, भूपेंद्र सिंह को तृतीय आईआरबीएन, मूल राज को चतुर्थ आईआरबीएन और संजय कुमार को बद्दी में तैनाती दी गई है।