अंबाला में पंच ने सरपंच को घर में घुसकर रिवाल्वर दिखाकर धमकाया
चुनावी रंजिश का मामला: अंबाला में पंच ने सरपंच को घर में घुसकर रिवाल्वर दिखाकर धमकाया, 22 जिंदा कारतूस बरामद
अंबाला में सरपंच के धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले तो सरपंच को फोन पर धमकाया और फिर उसके घर में आकर अपनी रिवाल्वर से उसे व परिवार को गोली मारने की धमकी दी।
अंबाला में चुनावी रंजिश के चलते कांसापुर गांव के सरपंच के घर में घुसकर मौजूदा पंच ने नशे की हालत में गोली मारने की धमकी दी और जमकर हंगामा किया। आरोप है कि पहले पंच ने फोन करके कई बार धमकी दी थी और वीरवार रात करीब 12 बजे घर में घुस गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कांसापुर गांव के ही रहने वाले पंच विरेंद्र सिंह को काबू किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपी से पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर व 22 जिंदा कारतूस बरामद किए।
मुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में कांसापुर गांव के सरपंच गुरनाम सिंह ने बताया कि विरेंद्र सिंह पंचायती चुनाव के समय से ही उससे रंजिश रखे बैठा हुआ है। आरोपी ने पहले तो उसे फोन पर धमकाया और फिर उसके घर में आकर अपनी रिवाल्वर से उसे व परिवार को गोली मारने की धमकी दी। बताया कि आरोपी के गले में गोलियों से भरा एक चमड़े का पट्टा था और उसमें रिवाल्वर थी।
तुरंत इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू किया और उससे रिवाल्वर 32 बोर व 22 जिन्दा कारतूस बरामद किए। इसमें से 5 कारतूस रिवाल्वर में डले हुए थे। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजेगी।