अग्निशमन कर्मियों की छुट्टियां रद्द
त्योहारी सीजन में किसी भी तरह की आगजनी से निपटने के लिए अग्रिशन विभाग सोलन को पूरी तरह से मुस्तैद रहना होगा। आगजनी की घटनाओं की आशंका को देखते हुए अग्रिशन कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, जिसके निर्देश एक-दो दिनों के भीतर कर्मचारियों को मिल जाएंगे। केवल बहुत ही जरूरी कार्य या फिर बीमारी की स्थिति में ही कर्मियों को अवकाश मिल पाएगा। बहरहाल त्योहारी सीजन विशेषकर दिवाली को देखते हुए विभाग ने अपने स्तर पर तैयारी करनी शुरू कर दी है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रिशन विभाग के कर्मचारियों के लिए दिवाली थोड़ी फीकी रहने वाली है। त्योहारी सीजन के दौरान अग्रिशन विभाग के कर्मियों को जनसाधारण की सेवा में तत्पर रहना होगा। (एचडीएम)
हाइड्रेंटस किए दुरुस्त
फायर स्टेशन सोलन के इंचार्ज कमलजीत तनवर ने बताया कि त्योहारों में आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए संबंधित उपकरणों को तैयार कर लिया गया है। इसी के साथ शहर में जगह-जगह लगे हाईड्रेंटस में से खराब हाईड्रेंटस को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है।