अनुराग ठाकुर: 2026 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में केजरीवाल समेत साथी शामिल
Anurag Thakur: भाजपा सांसद बोले- 2026 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में साथियों समेत शामिल रहे हैं केजरीवाल
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 15 Jan 2025
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने साथियों के साथ मिलकर 2026 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में शामिल रहे हैं।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने ‘दिल्ली शराब घोटाले’ पर एक पोस्टर का अनावरण किया। उन्होंने कहा, “दिल्ली के ‘महाठग’ अरविंद केजरीवाल अपने साथियों के साथ मिलकर 2026 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में शामिल रहे हैं। जब उन्हें विधानसभा में सीएजी की यह रिपोर्ट पेश करनी पड़ी तो आप परेशान हो गए। हम यह सवाल बार-बार पूछ रहे हैं और पूछते रहेंगे कि उन्होंने अपने साथी मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर जो आबकारी नीति बनाई थी, उसे कैबिनेट में क्यों नहीं ले गए और अगर आपकी नीति लाभदायक थी तो आपने इसे वापस क्यों लिया? आपको अब इन सभी सवालों के जवाब देने होंगे।”