अपराधी बेखौफ: मेरठ में पुलिस चौकी से पीछे बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान को बनाया निशाना

अपराधी बेखौफ: मेरठ में पुलिस चौकी से पीछे बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान को बनाया निशाना, 15 लाख के जेवरात लेकर
मेरठ में अपराधियों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। गुरुवार को बदमाशों ने भावनपुर थानाक्षेत्र में एक ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाया। बदमाश दुकान से 10 किलो चांदी व सौ ग्राम सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए।
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित हसनपुर चौकी के पीछे मात्र 50 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया। यहां बदमाशों ने विनोद ज्वैलर्स की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए 10 किलो चांदी 100 ग्राम सोने के आभूषण दो लाख रुपये व गिरवी रखे जेवरात ओर 60 हजार की नगदी अन्य सामान जिसकी कीमत लगभग 15 लाख के आसपास चोरी कर फरार हो गए।
वहीं सुबह जब दुकान मालिकों ने दुकान पहुंचकर देखा तो दुकान का सारा सामान गायब था। सूचना पर सीओ सदर देहात सीओ ट्रेनी नितिन तनेजा सहित डॉग स्क्वायड ओर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। वहीं मुलीपुर निवासी युवक के खेत मे खाली ज्वेलरी के डिब्बे पड़े मिले हैं। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।