अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण: मेरठ में खरीदी घड़ी……
अभिनेता मुश्ताक खान अपहरण: मेरठ में खरीदी घड़ी और खतौली में जन सेवा केंद्र पर निकाले 25 हजार
हिंदी टीवी न्यूज़, बिजनौर Published by: Megha Jain Updated Fri, 13 Dec 2024
अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले सरगना लवी पाल को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं।
अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण की वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी लवी पाल ने खतौली के जनसेवा केंद्र से 25 हजार रुपये निकाले। इसके बाद मेरठ में 15 हजार रुपये कीमत वाली एक घड़ी खरीदी। जनसेवा केंद्र की सीसीटीवी फुटेज में आरोपी साफ नजर आ रहा है।
20 नवंबर को अभिनेता मुश्ताक खान को अपहरण करके आरोपी बिजनौर लाए थे। उस रात 11:20 बजे के बाद मुश्ताक खान के मोबाइल की लोकेशन बिजनौर में मिली है, जो अपहरण कांड की सच्चाई को पुख्ता कर रही है। 21 नवंबर की सुबह किसी तरह से मुश्ताक खान आरोपियों के चंगुल से निकल भागे थे।
आरोपियों ने मुश्ताक खान का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया और पासवर्ड पूछ लिया था। इसके बाद 22 नवंबर को आरोपी मुजफ्फरनगर के खतौली पहुंच गए। यहां एक जनसेवा केंद्र से 25 हजार रुपये निकाले। बदले में जनसेवा केंद्र संचालक को 25 सौ रुपये अदा किए। यह फुटेज पुलिस ने हासिल कर ली है।
इसके साथ ही आरोपियों ने मेरठ से एक घड़ी खरीदी। खरीदारी और नकदी समेत करीब दो लाख रुपये मुश्ताक के मोबाइल से निकाले गए। इस घटना के बाद आरोपियों ने इसी अंदाज में हास्य कलाकार सुनील पाल का भी अपहरण किया। हालांकि सुनील पाल के अपहरण मामले की जांच मेरठ पुलिस कर रही है। मेरठ पुलिस ने कांड में शामिल आरोपी अर्जुन कर्णवाल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुश्ताक खान का मामला बिजनौर में दर्ज है। ऐसे में बिजनौर पुलिस भी आरोपियों की तलाश में लगी है। इस गिरोह में करीब नौ आरोपी शामिल हैं।