अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन के लिए नहीं दिक्कत

हमीरपुर। डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अब मरीजों, गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन करवाने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब अस्पताल में रेडियोलॉजिस्टों की संख्या चार हो गई है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विजय और रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अनिल कुमार दोनों चिकित्सक डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ज्वाइन कर चुके हैं। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अनिल कुमार ने दो सप्ताह पूर्व ही डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ज्वाइन किया है। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विजय ने जून में ही ज्वाइन कर लिया था। अब अस्पताल में चार रेडियोलॉजिस्ट हो गए हैं। डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रेडियोलॉजी विभाग में चिकित्सकों की भारी कमी थी। इससे मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब मरीजों की सुविधा के लिए चार रेडियोलॉजिस्ट हो गए हैं। डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एक दिन में 200 के करीब सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड किए जाते हैं। इस बारे में डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्राचार्य डॉ. रमेश भारती ने कहा कि डॉ. अनिल कुमार अस्पताल में ज्वाइन कर चुके हैं तथा मरीजों को सुविधाएं दे रहे हैं।