आईजीएमसी में दाखिल हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, देर रात अचानक हुई ये परेशानी
आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने कहा कि पेट में संक्रमण के कारण मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सामान्य है और उनकी स्थिति स्थिर है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आईजीएमसी में दाखिल हुए हैं। अस्पताल में उन्हें देर रात लाया गया है। मुख्यमंत्री के पेट में अचानक से दर्द उठा। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया है। यहां पर वह डॉक्टरों की निगरानी में उपचारधीन है। बताया जा रहा है कि उनका अल्ट्रासाउंड समेत अन्य टेस्ट करवाए गए हैं। हालांकि अभी मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है और वह स्पेशल वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में है।
मिली जानकारी के मुताबिक आधी रात को पेट में दर्द उठने के बाद डॉक्टरों को ओकओवर बुलाया गया। दर्द ठीक न होने पर सीएम अस्पताल गए। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में ही कई फाइलें साइन कीं। वहीं तबादलों समेत कई अन्य मसलों की फाइलें अभी रोक दी गई हैं।
आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने कहा कि पेट में संक्रमण के कारण मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट सामान्य है और उनकी स्थिति स्थिर है। हमने उनकी सभी मेडिकल जांच की हैं और रिपोर्ट सामान्य हैं। उन्हें निगरानी में रखा गया है और आगे की जांच कर रहे हैं।