आजमगढ़: महाकुंभ से लौटते समय कार हादसे में 3 श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल

आजमगढ़ में तीन श्रद्धालुओं की माैत: महाकुंभ में स्नान कर लाैट रहे थे नेपाल, डिवाइडर से टकराई कार; सात लोग घायल
हिंदी टीवी न्यूज़, आजमगढ़। Published by: Megha Jain Updated Mon, 17 Feb 2025
Road Accident in Azamgarh : हादसे की सूचना मिलते ही माैके पर रानी की सराय थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेज दिया गया। यहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
Road Accident in UP : आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर महाकुंभ से वापस आ रहे नेपाल देश के श्रद्धालुओं की एक कार सोमवार की सुबह डिवाइडर में टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह सभी नेपाल देश के रूपम देही जिले के देवदार नगर पालिका के निवासी थे। बीते 15 फरवरी को नेपाल से पांच कार में सवार होकर 35 लोग एक साथ प्रयागराज में स्नान करने गए थे। स्नान करके सोमवार को लाैट रहे थे। लौटते समय जब नींद लगने लगी तो इन लोगों ने एक जगह रुक कर चाय पी और इसके बाद आगे के सफर पर निकले।
अभी कुछ दूर ही पहुंचे थे कि यह हादसा हो गया। मृतकों में दीपा (35), दीपा के पति गणेश (45) और गंगा (40) शामिल हैं। वहीं, घायलों में ड्राइवर ऋतिक दुबे (21), कोपिला देवकला देवी (35), अविशंकर (25), शुभम पोखराल (22) व अन्य शामिल हैं।
सभी घायलों को गोरखपुर चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, सफर के दाैरान चालक को झपकी आ गई थी। इससे दो कारें आपस में लड़कर डिवाइडर से टकरा गईं थीं।