आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने की कंगना को थप्पड़ मारने की निंदा
Kangana Ranaut Slap Case: आप के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने की कंगना को थप्पड़ मारने की निंदा, नसीहत भी दी
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर मंडी की सांसद कंगना रणौत को थप्पड़ मारा था। कॉन्स्टेबल किसान आंदोलन पर दिए कंगना के बयान से नाराज बताई जा रही थी।
आम आदमी पार्टी के पंजाब से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने नवनिवार्चित सांसद कंगना रणौत को थप्पड़ मारने की घटना की निंदा की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब व इसके लोगों के खिलाफ उनके बयान को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इस तरह के बयान केवल उस एकता और सम्मान को नुकसान पहुंचाते हैं, जिसके लिए हम अपने देश में प्रयास करते हैं।
कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने बोला हमला
वहीं, दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने भी कंगना पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी व सरहदों पर देश की रक्षा करते हुए कुबार्नियां देने वाले पंजाबियों के बारे में गलत टिप्पणी करने के लिए कंगना को शर्म आनी चाहिए। किसानों को आतंकवादी कहना और अब सांसद बनने के बाद पंजाब के प्रति इस तरह की गलत बयानबाजी करना गलत है।
कंगना को पंजाब के इतिहास की जानकारी नहीं : राज गिल
पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयनपर्सन राज गिल ने कंगना रणौत पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको पंजाब के इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यही कारण है कि वे इस तरह की बयानबाजी कर रही हैं।
गिल ने कहा कि सिख वीरता और बहादुरी का दुनिया भर में उच्च सम्मान है। सिख जवान हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। पंजाब सर्वाधिक अनाज पैदा करता है। यह वही पंजाब है, जहां हमारे गुरुओं ने दूसरों को बचाने के लिए अपने परिवार और बच्चों का बलिदान दिया। पंजाब के लोग धर्म की परवाह किए बिना हर एक व्यक्ति की परवाह करते हैं और हमारे किसान हमारा गौरव हैं।