उत्तराखंड: छात्रों को नौकरी दिलाने में मदद करेगा AI, बॉयोडेटा कंपनियों तक पहुंचाएगा

Uttarakhand: अब छात्रों को नौकरी दिलाने में मददगार बनेगा AI, कंपनी तक आपका बॉयोडेटा पहुंचाएगा सॉफ्टवेयर
हिंदी टीवी न्यूज़, रुड़की Published by: Megha Jain Updated Mon, 14 Apr 2025
एआई अब छात्रों को नौकरी दिलाने में मददगार बनेगा। सॉफ्टवेयर योग्यता और जरूरत के मुताबिक कंपनी तक आपका बॉयोडेटा पहुंचाएगा। यूटीयू ने स्मार्ट प्लेसमेंट एंड इंटर्नशिप साफ्टवेयर लांच किया है।
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) ने गत 8 अप्रैल को स्मार्ट प्लेसमेंट ऑटोमेशन सिस्टम लांच किया है। जो एआई तकनीक आधारित है। यह यूटीयू के छात्रों के लिए निशुल्क है, वहीं अन्य निजी संस्थानों के छात्रों से वनटाइम 1000 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाएगा।