उत्तराखंड पुलिस पर साइबर हमला, चौथे दिन भी बाधित रहे काम; इंजीनियरों की टीम सुधार में जुटी
Cyber Attack साइबर हमले के कारण चौथे दिन भी पुलिस विभाग की सेवाएं बाधित रहीं। एफआइआर अपलोड से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक सभी काम ठप रहे। आइटी पार्क स्थित आइटीडीएम में इंजीनियरों की टीम सुधार के प्रयासों में जुटी है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। बता दें कि बुधवार शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर साइबर हमला के चलते बंद कर दिया गया था।
HighLights
- सीएम हेल्पलाइन से लेकर एफआइआर अपलोड तक सभी काम पड़े हुए हैं लंबित
- आइटी पार्क स्थित आइटीडीएम में कंट्रोल सेंटर के सुधार में जुटी है इंजीनियरों की टीम
। Cyber Attack: साइबर अटैक के कारण चौथे दिन भी पुलिस विभाग के सभी काम बाधित रहे। एफआइआर अपलोड से लेकर आनलाइन छुट्टियां, सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली सभी शिकायतें, पुलिस के गौरा एप पर आने वाली शिकायतें व सरकारी नेटवर्क कनेक्टिविटी सिस्टम प्रभावित रहा।
सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आइटीडीए) का आइटी पार्क स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में इंजीनियरों की टीम सुधार में जुटी हुई है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।
पुलिस विभाग के तमाम एप बंद
बुधवार शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर साइबर हमला के चलते बंद कर दिया गया। सिस्टम बंद होने से पुलिस विभाग के तमाम एप बंद हो गए। तत्काल आइटीडीए के इंजीनियरों व साइबर थाना पुलिस को सिस्टम में सुधार के लिए तैनात किया गया।
वायरस की आशंका को देखते हुए अब इंजीनियर व पुलिस की टीमें हर एप को स्कैन करने में जुटी हुई हैं। सभी एप स्कैन होने के बाद ही सिस्टम दोबारा शुरू हो सकेगा। आइटीडीए का सिस्टम डाउन होने के चलते पुलिस थानों से प्रतिदिन होने वाली एफआइआर अपलोड नहीं हो पा रही हैं।थानों में जो मुकदमे दर्ज होते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) में अपलोड करना होता है। वहीं, कई लोग आनलाइन मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत करते हैं, लेकिन सिस्टम ठप होने के चलते यह काम भी पूरी तरह से प्रभावित रहा।