ऋषिकेश में पीएम मोदी की जनसभा शुरू, बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता
PM Modi Uttarakhand Visit Live: ऋषिकेश में पीएम मोदी की जनसभा शुरू, बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता
PM modi in Rishikesh Live Updates News in Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लगने के बाद यह दूसरा मौका है कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं। आज वह ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां जानिए पल-पल का अपडेट…
प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंचे, डमरु बजाकर किया बाबा केदार का आह्वान
सीएम धामी ने गिनाए सरकार के काम
पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
पीएम मोदी की जनसभा शुरूहो गई है। पीएम मंच पर पहुंचे तो भाजपा के तीनों प्रत्याशियों ने पीएम को प्रतिक चिह्न देकर स्वागत किया। भाजपा की महिला नेत्रियों ने पीएम को चुनरी उड़ाकर स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने मंच पर डमरू बजाया।
ऋषिकेश पहुंचे पीएम मोदी
बड़ी संख्या में पहुंचने लगे कार्यकर्ता
रैली शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। बड़ी संख्या में लोग पंडाल में पहुंचने लगे हैं। लोग कमल के फूल का कटआऊट लेकर पहुंचे। वहीं, महिलाएं भी कमल के फूल बनी साड़ियां पहनकर पहुंचीं।
ऋषिकेश आ रहे हैं तो रूट प्लान देखकर आएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आईडीपीएल के हॉकी मैदान में होने वाली चुनावी जनसभा को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान लागू कर दिया है। वाहनों की आवाजाही यातायात प्लान के अनुसार ही होगी। पौड़ी और ऋषिकेश शहर से आने वाले वाहन एम्स रोड होते हुए सीमा डेंटल कॉलेज से आगे विस्थापित क्षेत्र में नगर पार्किंग में खड़े होंगे। हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहन श्यामपुर पुलिस चौकी होते हुए आईडीपीएल कैनाल गेट से आईडीपीएल फैक्टरी गेट से आगे दाहिनी तरफ लक्कड़घाट पार्किंग में खड़े होंगे। ऋषिकेश नटराज चौक से आने वाले वाहन हरिद्वार बाईपास रोड होते हुए मंसा देवी फाटक से बायें सिटी गेट के अंदर निर्धारित पार्किंग में खड़े होंगे। वीआईपी, प्रेस के वाहनों की पार्किंग सिटी गेट से अंदर सामुदायिक भवन के पास खाली मैदान में कराई गई है। आवश्यकता पड़ने पर नटराज चौक, नेपाली फार्म, श्यामपुर पुलिस चौकी, घाट चौक से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
चार एमआई हेलीकॉप्टर पहुंचे एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले ही देहरादून एयरपोर्ट पर वायु सेना के चार एमआई 17 हेलीकॉप्टर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से तीन हेलीकॉप्टर पीएम के साथ रवाना होंगे। एक हेलिकॉप्टर को स्टैंड बाय मोड पर एयरपोर्ट पर ही रखा जाएगा।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे लोग
पीएम मोदी की चुनावी रैली के लिए भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों के पहुंचने का सिससिला शुरू हो गया है। वहीं, सभी को चेकिंग के बाद ही कार्यक्रम स्थल पर एंट्री दी जा रही है।
आठ एसपी, 13 एएसपी, 16 सीओ को सुरक्षा की कमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी जनसभा स्थल की सुरक्षा की कमान एसपीजी ने अपने हाथ ले ली है। वहीं सुरक्षा में नियुक्त किए गए पुलिस अधिकारियों की अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने ब्रीफिंग की। अधिकारी, कर्मचारी निर्धारित समय से चार घंटे पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचेंगे। कार्यक्रम स्थल के आसपास स्थिति ऊंचे भवनों, पानी की टंकियों आदि स्थानों की बीडीएस और डॉग स्क्वॉड टीम चेकिंग करेंगी। ड्यूटी में आठ पुलिस अधीक्षक, 13 अपर पुलिस अधीक्षक, 16 क्षेत्राधिकारी, 16 निरीक्षक, 83 उप निरीक्षकों समेत करीब एक हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
पंडाल में 50 हजार लोगों का बैठने का इंतजाम
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आईडीपीएल हॉकी मैदान में बनाए गए पंडाल में करीब 50 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। पंडाल वाटरप्रूफ है। हालांकि, भाजपा का जनसभा में एक लाख लोगों के पहुंचने का दावा है। कार्यक्रम स्थल में 35 डोर फ्रेम्ड मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। पीएम करीब एक घंटे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगें।