एमसीडी का बड़ा एक्शन, अतिक्रमण पर गरजे बुलडोजर; जेई बर्खास्त और एई निलंबित
एमसीडी का बड़ा एक्शन, अतिक्रमण पर गरजे बुलडोजर
दिल्ली के राजेंद्र नगर के स्टडी सेंटर में हुए हादसे के बाद एमसीडी ने बड़ा एक्शन लिया है। एमसीडी के बुलडोजर अतिक्रण हटा रहे हैं। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं।
एमसीडी आयुक्त ने ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे के मामले में अभियंत्रिक विभाग के कनिष्ठ अभियंता को बर्खास्त किया है यह कनिष्ठ अभियंता अनुबंध के आधार पर एमसीडी में कार्यरत था इस तरह के कर्मचारियों को सीधा बर्खास्त करने का प्रावधान है वहीं विभाग के सहायक अभियंता को निलंबित किया है इसके अलावा अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
एमसीडी आयुक्त ने यह कार्रवाई इलाके के नालों की सफाई नहीं होने के साथ-साथ सड़कों पर अतिक्रमण होने के मामले में की है। एमसीडी की ओर से अभी नियमों का उल्लंघन करके बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाई जाने की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होने और नियमों का पालन नहीं कराने के संबंध में भी बिल्डिंग विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी है इस संबंध में दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल की ओर से गठित कमेटी की सिफारिश आने के बाद करवाई होगी।
उधर, ओल्ड राजिंदर नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने कहा कि “हमने इस मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे की जांच जारी है और मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम प्रदर्शन कर रहे छात्रों से लगातार बातचीत कर रहे हैं। मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि वो शांति बनाएं रखें।
दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ओल्ड राजिंदर नगर की घटना को लेकर AAP कार्यालय के पास AAP सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। 27 जुलाई को एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी।