कर्नल से मारपीट मामला: पंजाब पुलिस की SIT रद्द, अब चंडीगढ़ पुलिस करेगी जांच

कर्नल से मारपीट मामला: हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस की SIT कैंसिल की, अब चंडीगढ़ पुलिस करेगी जांच
हिंदी टीवी न्यूज़, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Thu, 03 Apr 2025
पंजाब के पटियाला में भारतीय सेना के कर्नल और उनके बेटे के साथ पुलिस द्वारा मारपीट का मामला गरमाया हुआ है। पंजाब पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई थी। इसे हाईकोर्ट ने कैंसिल कर दिया है।
पटियाला में कर्नल पुष्पिंद्र बाठ व उनके बेटे अंगद के साथ हुई मारपीट मामले की जांच अब चंडीगढ़ पुलिस करेगी। हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस को कर्नल के साथ हुई मारपीट मामले में जांच के आदेश दिए। हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस की एसआईटी को कैंसिल कर आदेश जारी किए।
यह है मामला
पटियाला निवासी जसविंदर कौर बाठ ने बताया कि उनके पति पुष्पिंद्र सिंह भारतीय सेना में मौजूदा समय में कर्नल के पद पर तैनात है। बीती 13 मार्च की रात को उनके पति बेटे अंगद सिंह के साथ शहर में गए हुए थे। इसी दौरान पटियाला में राजिंद्रा अस्पताल के पास स्थित ढाबे के नजदीक कुछ पुलिस कर्मियों ने शराब के नशे में उसके पति व बेटे के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट की। उनके पति ने मारपीट करने वालों को यह भी बताया कि वह सेना में कर्नल है तो भी उन जवानों ने उन्हें जमीन पर गिराकर लातें मारते हुए बुरी तरह से पीटा। उनके पति को गंभीर चोटें आईं और बायें हाथ में फ्रेक्चर भी आ गया। बेटे अंगद सिंह के सिर पर गहरा जख्म आया जिसके कारण दोनों को अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा। लेकिन इस मामले में पटियाला पुलिस ने चार दिनों तक एफआईआर दर्ज करने के बजाए उन्हें इधर से उधर तीन थानों व एसएसपी कार्यालय में चक्कर कटवाए। बल्कि पुलिस एसपी व डीएसपी ने तो उन पर समझौते के लिए दबाव बनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने मामले में अपने चहेते एसएचओ व अन्य पुलिस कर्मियों को बचाने का प्रयास किया। यह पूरी घटना वहां एक ढाबा कर्मी ने अपने मोबाइल में बना ली थी जिसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा कर्नल व उनके बेटे को पीटने की सच्चाई सामने आई।