कर्नाटक में कार डीलरों के साथ क्रूरता की हदें पार, प्राइवेट पार्ट में दिए बिजली के झटके; सात गिरफ्तार
कर्नाटक पुलिस ने शनिवार को राज्य के कलबुर्गी जिले में अपहृत तीन कार डीलरों को क्रूर यातना देने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में अपहरणकर्ताओं को पीड़ितों के नाजुक अंगों पर बिजली के झटके लगाते हुए दिखाया गया है। गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। कर्नाटक पुलिस ने शनिवार को राज्य के कलबुर्गी जिले में अपहृत तीन कार डीलरों को क्रूर यातना देने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में अपहरणकर्ताओं को पीड़ितों के नाजुक अंगों पर बिजली के झटके लगाते हुए दिखाया गया है।
पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी
गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं की पहचान इमरान पटेल, मोहम्मद मथीन उर्फ स्टील मथीन, मोहम्मद जिया उल हुसैन, मोहम्मद अफजल शेख, हुसैन शेख, रमेश और सागर के रूप में हुई है। गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।
सेकेंड हैंड कार दिखाने के दौरान उनका अपहरण कर लिया गया
पीड़ितों ने पांच मई को रात 9:30 बजे कलबुर्गी के विश्वविद्यालय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि चार मई को आरोपितों को सेकेंड हैंड कार दिखाने के दौरान उनका अपहरण कर लिया गया।
बंधक बनाकर रखा गयापीड़ितों को एक सुनसान स्थान पर बंधक बनाकर रखा गया, उन पर लाठियों से हमला किया गया और पैसे की उगाही की गई। आरोपितों ने और पैसे की मांग करते हुए पीडि़तों को प्रताडि़त किया। पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।