कश्मीर के अखनूर सेक्टर में कुलदीप चंद ने किया बलिदान, आतंकी घुसपैठ नाकाम

Kashmir Akhnoor Sector Encounter: हिमाचल के कुलदीप चंद देश के लिए बलिदान, आतंकी घुसपैठ की कोशिश की नाकाम
हिंदी टीवी न्यूज़, गलोड़ (हमीरपुर)। Published by: Meg Updated Megha Jain Sat, 12 Apr 2025
Subedar Kuldeep Chand: जम्मू के अखनूर सेक्टर में एलओसी पर गोलीबारी में सेना के एक जवान सूबेदार कुलदीप चंद का बलिदान हो गया है। कुलदीप चंद हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले थे।
जम्मू के अखनूर सेक्टर में एलओसी पर शुक्रवार रात सीमा पार से पाकिस्तान रेंजरों ने सीजफायर का उल्लंघन किया। गोलीबारी में सेना के एक जवान सूबेदार कुलदीप चंद का बलिदान हो गया है। बलिदानी सैनिक हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के कोहलवीं गांव का है। कुलदीप चंद और उनकी टीम ने आतंकियों को बॉर्डर पार नहीं करने दिया। हालांकि, उनकी जान भी नहीं बच पाई। कुलदीप चंद दो माह पूर्व छुट्टी काटकर गए थे। वह अपने पीछे बेटा बेटी पत्नी और बुजुर्ग माता पिता छोड़ गए हैं। सूचना मिलते ही कुलदीप चंद के पैतृक गांव में मातम पसर चुका है। वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बलिदानी कुलदीप चंद की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ”मेरे विधानसभा क्षेत्र नादौन के कोहलवीं गांव निवासी कुलदीप कुमार जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। देश की सेवा में उनके अविस्मरणीय योगदान को सदैव सम्मान के साथ याद किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।”