कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में 8 साल बाद भी नहीं भरे 216 पद

KCC Bank: कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में आठ साल पहले इंटरव्यू हुए, फिर भी नहीं भरे 216 पद
हिंदी टीवी न्यूज़, धर्मशाला Published by: Megha Jain Updated Fri, 07 Mar 2025
बैंक प्रबंधन ने वर्ष 2017 में विभिन्न श्रेणियों के 216 पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक आठ साल में कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाया है। बैंक प्रबंधन ने वर्ष 2017 में विभिन्न श्रेणियों के 216 पद भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से लिखित परीक्षा करवाई। परिणाम घोषित होने के बाद साक्षात्कार हुआ। इसके बावजूद परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्तियां नहीं दी गईं। बैंक में ग्रेड-3 सहायक प्रबंधक के 21, ग्रेड-3 जूनियर कंप्यूटर प्रोग्रामर के 8, ग्रेड-4 लिपिक के 169 और ग्रेड-4 कंप्यूटर ऑपरेटर के 18 पद भरे जाने हैं। प्रदेश में कांग्रेस सरकार फिर आ गई है लेकिन अभी तक चयनित अभ्यर्थियों को
नियुक्तियां देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा सका है। हैरानी की बात ये है कि बैंक प्रबंधन लंबे समय से कर्मियों की कमी से जूझ रहा है। इसके कारण प्रदेश में नई ब्रांचें भी नहीं खुल पा रही हैं। जब तक पुरानी भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को नियुक्तियां नहीं मिलती तब तक नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करना बहुत मुश्किल है।
लंबे इंतजार में अभ्यर्थियों की बढ़ रही उम्र
वर्ष 2017 में भर्ती परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र बढ़ती जा रही है। कुछ अभ्यर्थियों ने दूसरे विभागों में नौकरियां हासिल कर ली हैं तो कुछ प्राइवेट सेक्टर में चले गए हैं। ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि 2020 में आई कोविड-19 बीमारी में कुछ अभ्यर्थी अब इस दुनिया में नहीं हैं। इसलिए नियुक्तियों में जितना विलंब होगा, उतना ही अधिक युवाओं को नुकसान होगा।
वर्ष 2017 में बैंक प्रबंधन ने 216 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की थी। परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्तियां आज तक नहीं मिल पाई हैं। बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में भी चर्चा जरूर हुई है, लेकिन अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है।- आदित्य नेगी, प्रबंध निदेशक, केसीसी बैंक धर्मशाला