कांगड़ा: शिव नुआले में भजन गा रहे व्यक्ति पर पड़ोसी का तेजधार हथियार से हमला, मौत
Kangra: शिव नुआले में भजन गा रहे व्यक्ति पर पड़ोसी ने तेजधार हथियार से हमला, मौत
हिंदी टीवी न्यूज़, राजा का तालाब (कांगड़ा) Published by:Megha Jain Updated Mon, 16 Dec 2024
कांगड़ा के राजा का तालाब के समीपवर्ती बनोली में सोमवार अल सुबह शिव नुआले में भजन गा रहे व्यक्ति की पड़ोसी ने तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के राजा का तालाब के समीपवर्ती बनोली में सोमवार अल सुबह शिव नुआले में भजन गा रहे व्यक्ति की पड़ोसी ने तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। नुआला में व्यक्ति की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी ने डेढ़ किलोमीटर दूर पहुंचकर इस वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पहचान रछपाल काका (44) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रछपाल काका नुआला में भजन गा रहा था, इस दौरान आरोपी छूनका मौके पर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया।
इससे रछपाल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। वहीं आरोपी छूनका ने घटना के बाद पुलिस थाना जवाली में आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। आरोपी ने हमला क्यों किया, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक ट्रैक्टर चालक था, जबकि आरोपी गन्ने का जूस बेचने के अलावा अन्य कार्य करता था। एसपी अशोक रत्न ने बताया कि मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।