कांग्रेस के 6 बागी और निर्दलीय MLA के घरों के बाहर केंद्रीय सुरक्षो बलों की तैनाती
क्या होगी घर वापसी? कांग्रेस के 6 बागी और निर्दलीय MLA के घरों के बाहर केंद्रीय सुरक्षो बलों की तैनाती
शिमला. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के छह बागी पूर्व विधायकों और निर्दलीय तीन विधायकों के घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. केंद्रीय सुरक्षा बलों (CRPF) की तैनाती इन सभी के घरों के बाहर की गई है. बागियों और निर्दलीय विधायकों (MLA) के के परिवारों की सुरक्षा के मद्दनेजर यह फैसला किया गया है. हालांकि, अटकलें यह भी हैं कि बागी घर लौट सकते हैं. फिलहाल, सभी बागी और आजाद विधायक गुरग्राम में ठहरे हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, बागी और निर्दलीय विधायकों के साथ मौजूद बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के कांगड़ा स्थित ढलियारा निवास पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. यहां पर सीआरपीएफ के पांच जवान तैनात किए गए हैं. विक्रम सिंह कांगड़ा के जसवां प्रागपुर से बीजेपी विधायक हैं. वह पिछले कई दिनों से कांग्रेस के बागी पूर्व विधायकों के साथ हैं. उधर, बिक्रम सिंह ठाकुर के पंजाब के नंगल के निवास स्थान पर पहले से ही सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
इसी तरह इन बागियों को लीड कर रहे सुजानपुर के अयोग्य विधायक राजेन्द्र राणा के घर पर सीआरपीएफ के जवान तैनात सुरक्षा दृष्टि के चलते लगाए गए हैं. हमीरपुर में गांव पटलादर में राणा के निवास स्थान की सुरक्षा बढ़ाई गई है. कांगड़ा के देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह के घर पर भी सीआरपीएफ का पहरा लगा है. खैरियाँ स्थित आवास में 5 सीआरपीएफ जवान तैनात किए गए हैं.
कांग्रेस से बागी हुए ऊना जिले के कुटलैहड़ नेता देवेंद्र भुट्टो के घर पर वीरवार दोपहर बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर सीआरपीएफ का पहरा बिठा दिया गया है. बागी नेता देवेंद्र भुट्टो के घर छह सीआरपीएफ जवान तैनात कर दिए गए हैं. प्रदेश में राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव के बाद से ही कुटलैहड़ के बागी नेता अपने अन्य साथियों के साथ अब तक प्रदेश में वापिस नहीं लौटे हैं.