काम की खबर: राशनकार्ड की E-KYC का बढ़ाया गया समय, हिमाचलवासी अब इस डेट तक करवा सकेंगे अपडेशन
Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश में राशनकार्ड की E-KYC का समय बढ़ा दिया गया है। राज्य खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इसे 31 जनवरी से बढ़ाकर 29 फरवरी कर दिया है। 19.30 लाख राशन कार्ड धारकों के तहत करीब 74 लाख लोगों में से 78 प्रतिशत यानी करीब 58 लाख लोगों की अभी तक ई-केवाईसी हो सकी है।शिमला। हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड धारक अब 29 फरवरी तक ई-केवाईसी व मोबाइल की अपडेशन करवा सकेंगे। राज्य खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इसे 31 जनवरी से बढ़ाकर 29 फरवरी कर दिया है।19.30 लाख राशन कार्ड धारकों के तहत करीब 74 लाख लोगों में से 78 प्रतिशत यानी करीब 58 लाख लोगों की अभी तक ई-केवाईसी हो सकी है। जबकि खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने ई-केवाईसी न करवाने वालों को तभी राशन देने को कहा है जब ई-केवाईसी करवाते हैं। जिन दो लाख लोगों की ई-केवाईसी न होन के कारण नाम अस्थाई तौर पर ब्लाक किए थे अब ई-केवाईसी करवाने के बाद खुल रहे हैं।
अस्थाई रूप से बंद हो सकता है राशन कार्ड
यदि कोई अपना आधार 29 फरवरी तक जमा नहीं करवाता है तो उनके राशन कार्ड को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा तथा आधार उपलब्ध करवाने के बाद ही राशन कार्ड को फिर से शुरू किया जायेगा। इसके अलावा राशन कार्ड धारक अपने नवीनतम सक्रिय मोबाइल नंबर विभाग से सांझा कर खाद्यान्नों संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
उपभोक्ता विभागीय वेबसाईट https://epds.hp.gov.in पर राशन कार्ड में खुद अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल पर जा कर अपडेट मोबाइल नंबर विकल्प के अधीन अपने 12 अंकों का आधार कार्ड दर्ज करने के बाद अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।
आटा चावल के कोटे में नहीं कोई अंतर
फरवरी माह के आटा चावल के एपीएल राशन कार्ड धारक के कोटे में कोई अंतर नहीं किया गया है। पूर्व के माह के तरह ही 14 किलो आटा 9.30 रुपये प्रति किलो की दर से जबकि चावल 10 रुपये प्रति किलो की दर से छी किलो दिए जाएंगे। इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।ई-केवाईसी करवाने की तिथि को 29 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके बाद राशन कार्ड पर नाम को अस्थाई तौर पर ब्लाक कर दिया जाएगा। आधार नंबर उपलब्ध करवाने पर खोला जाएगा। -राम कुमार गौतम, निदेशक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग