कालका पहुंचे 6 नए पैनोरमिक विस्ताडोम कोच, शुरू होगा ट्रायल

Panoramic Vistadome Coaches कालका पहुंचे छह नए पैनोरमिक विस्ताडोम कोच, शुरू होगा ट्रायल
हिंदी टीवी न्यूज़, सोलन Published by: Megha Jain Updated Thu, 20 Feb 2025
रेल कोच फैक्टरी से छह नए कोच कालका भेजे गए हैं। इसमें प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, जीएस और सीसी कोच शामिल हैं। अब दूसरे चरण में आए पैनोरमिक कोच का ट्रायल शुरू होगा।
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल ट्रैक पर दूसरे चरण में पैनोरमिक कोच पहुंचना शुरू हो गए हैं। रेल कोच फैक्टरी से छह नए कोच कालका भेजे गए हैं। इसमें प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, जीएस और सीसी कोच शामिल हैं। अब दूसरे चरण में आए पैनोरमिक कोच का ट्रायल शुरू होगा। ट्रायल के व्यवस्था और सुरक्षा जांची जाएगी। इसी के साथ ब्रेक सिस्टम की भी जांच होगी। नए कोच में ब्रेक सिस्टम को अपग्रेड किया है। इनमें वेक्यूम ब्रेक की जगह पर पावर ब्रेक हैं। इन कोच के ट्रायल पर चढ़ाई में आपातकालीन ब्रेक का पता लगाया जाएगा। अगर कोई कमी रहेगी तो इसे ओर बेहतर किया जाएगा। इससे पहले भी पैनोरमिक विस्ताडोम कोच के छह डिब्बों का ट्रायल किया जा चुका है। खास बात यह है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड को ट्रेन चलाने के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। इसके बाद ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है ताकि पर्यटकों को नए कोच से पहाड़ों का सुंदर नजारा देखने को मिले। बोर्ड की टीम का किराये को लेकर मंथन चल रहा है।
रेलवे बोर्ड की ओर से पैनोरमिक विस्ताडोम कोच की योजना वर्ष 2024 में बनाई गई। इसके बाद रेल कोच फैक्टरी कपूरथला के साथ बोर्ड ने करार किया। करार में फैक्टरी की ओर से 30 नए कोच तैयार किए जाने थे। इसका कार्य शुरू हुआ और पहले चरण में छह कोच फैक्टरी ने लाइन पर उतारे। वर्ष 2024 के अंत तक सभी ट्रायल किए गए, जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय की टीम का परीक्षण भी शामिल है। उधर, रेल कोच फैक्टरी कपूरथला के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि भी तक 13 कोच कालका भेज दिए गए हैं। अन्य कोच का निर्माण कार्य जारी है। कपूरथला से धीरे-धीरे कर 18 कोच तैयार होकर पहुंच जाएंगे।
क्या है खासियत, एक पैनोरमिक कोच पर एक करोड़ खर्च
पैनोरमिक विस्ताडोम कोच मेें विंडो में शीशे बड़े होने के साथ ही छत तक होते हैं, जिससे यात्री बाहर के नजारों का बेहतर तरीके से लुत्फ उठा सकेंगे। इसके साथ लगेज के लिए भी अलग से जगह ट्रेन में रहेगी। वहीं, दरवाजे पर ही डिस्पले बोर्ड भी लगाया गया है। एसी कोच साउंड प्रूफ हैं। 360 डिग्री पर घूमने वाली चेयर लगाई गई है। एक पैनोरमिक कोच की अनुमानित लागत एक करोड़ रुपये के करीब है। प्रीमियम एसी कोच 12 सीटर होगा, एसी चेयरकार 24 सीटर होगी, वहीं नॉन एसी 30 सीटर होगा। पावर एसी कोच अन्य कोच को पावर देगा और उसमें सिर्फ गार्ड बैठेगा। कोच के अंदर का स्पेस भी पुराने डिब्बों से अधिक होगा।