किसानों के महापड़ाव का आज अंतिम दिन
Farmers Protest: किसानों के महापड़ाव का आज अंतिम दिन, 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल करेगा राज्यपाल से मुलाकात
राज्य के पंचकूला जिले में पिछले तीन दिन से चल रहे किसानों के महापड़ाव का आज यानी मंगलवार को अंतिम दिन है और 15 सदस्यीय किसानों का प्रतिनिधि मंडल आज राज्यपाल से मुलाकात करेगा। इसको लेकर किसानों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके साथ ही पंजाब के किसानों द्वारा बैठक के बाद जो फैसला लिया जाएगा वह हरियाणा के किसान भी मानेंगे।
HIGHLIGHTS
- 1000 किसान पंचकूला में एकत्रित हुए हैं
- संवेदनशील स्थानों पर और बार्डर एरिया पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ाई
- किसान यूनियनों की ओर से लिस्ट की जा रही तैयार
पंचकूला। पंचकूला में पिछले तीन दिन से चल रहे किसानों के महापड़ाव का आज अंतिम दिन है। किसानों का प्रतिनिधि मंडल आज राज्यपाल से मुलाकात करेगा। किसानों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा जाएगा। पंजाब के किसानों द्वारा बैठक के बाद जो फैसला लिया जाएगा, वह हरियाणा के किसान भी मानेंगे।
15 सदस्यीय किसानों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से करेगा मुलाकात
आपको बता दें कि राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है। ये प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से बातचीत करने के लिए जाएगा। पुलिस की ओर से आंदोलन को देखते हुए चार जिलों की फोर्स तैनात की गई है।
सरकार की ओर से किसानों को मिला बातचीत का मौका
किसानों के महापड़ाव को देखते हुए सरकार की ओर से किसानों को बातचीत का न्यौता दिया गया है। किसानों को 18 नेताओं के नाम देने के लिए कहा है, जोकि अपनी मांगों को राज्यपाल के समक्ष रख सकते हैं। किसानों को सुबह 12 बजे का समय दिया गया है।
किसान यूनियनों (Kisan Union) की ओर से लिस्ट तैयार की जा रही है और सरकारी नुमाइंदे को यह लिस्ट सौंपी जाएगी। अगर बातचीत सफल नहीं रही, तो किसान अगली रणनीति तय करेंगे।