किसान आंदोलन: एसकेएम ने SC कमेटी का निमंत्रण ठुकराया, कहा- हस्तक्षेप स्वीकार नहीं
Kisan Andolan:एसकेएम ने ठुकराया SC की हाई पावर कमेटी का निमंत्रण, कहा- केंद्र से लड़ाई, हस्तक्षेप स्वीकार नहीं
हिंदी टीवी न्यूज़, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Wed, 01 Jan 2025
सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर कमेटी ने तीन जनवरी को किसानों के साथ पंचकूला में बैठक बुलाई है। बैठक में कमेटी विस्तार से किसानों के मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति बनाएगी। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने कमेटी के निमंत्रण को ठुकरा दिया है।
पंजाब हरियाणा की सीमा पर शंभू व खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के साथ बातचीत कर हल निकालने का निर्देश दिया है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 37 दिन से आमरण अनशन पर हैं। इसके चलते सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर कमेटी ने तीन जनवरी को किसानों के साथ पंचकूला में बैठक बुलाई है। बैठक में कमेटी विस्तार से किसानों के मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति बनाएगी।
वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने इस बैठक से दूरी बना ली है। एसकेएम की तरफ से बुधवार को जानकारी दी गई कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी ने एसकेएम को किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 3 जनवरी को निर्धारित अपनी बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के आंदोलन के कारण पंजाब के शंभू और खनौरी सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण इस कमेटी का गठन किया था, लेकिन एसकेएम उस आंदोलन का हिस्सा नहीं है।