कुल्लू में एक ही दिन आग की दो घटनाएं, मकान-दुकान में लगी भीषण आग
कुल्लू में एक ही दिन आग की दो घटनाएं, मकान-दुकान में लगी भीषण आग; हादसे में झुलसा व्यक्ति
कुल्लू के साथ लगते लगघाटी के डुघीलग में सुबह सवेरे एक मकान में अचानक आग लग गई। इसमें एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गए हैं। आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। आग लगने से लगभग 50 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। वहीं कुल्लू के गडसा बस स्टेंड के पास करियाना की दुकान में आग लग गई।
HIGHLIGHTS
- आग को बुझाते हुए एक व्यक्ति झुलसा, अस्पताल में चल रहा उपचार
- आग लगने से लगभग 50 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान
- ग्रामीण एकत्र हुए और आग पर पाया समय रहते काबू
कुल्लू। Himachal News: कुल्लू के साथ लगते लगघाटी के डुघीलग में सुबह सवेरे एक मकान में अचानक आग लग गई। मकान ओम प्रकाश पुत्र मेहरू राम निवासी गांव व डाकघर डुगीलग तहसील व जिला कुल्लू का है।
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया लेकिन जैसे ही आग की लपटें देखी तो आस पास के लोग एकत्र हुए और मकान मालिक को उठाया। इसके बाद जैसे ही ओम प्रकाश उठा तो आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटों ने ओम प्रकाश को अपनी चपेट में ले लिया।
आग में झुलसा एक व्यक्ति
जिस कारण वह झुलस गया। ग्रामीणों ने तुरंत ओम प्रकाश को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। उधर ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि आग एक ही कमरे में लगी थी जिससे बुझाने में ग्रामीणों को ज्यादा दिक्कत पेश नहीं आई।
आग लगने से हजारों रुपयों का नुकसान
अगर आग की घटना रात को पेश आती तो इसमें जानी नुकसान भी हो सकता था। जब तक दमकल विभाग की टीम घटना स्थल तक पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। आग लगने से लगभग 50 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
गडसा में दुकान जली, 11 लाख का नुकसान
जिला कुल्लू के गडसा बस स्टेंड के पास करियाना की दुकान में आग लग गई। किराये पर यह दुकान माला देवी पत्नी अमर सिंह गांव व डाकघर गडसा चला रही थी। दुकान मालिक जानकी देवी पत्नी टेकराम निवासी गडसा है। दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस आग में दुकान का लाख 11 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। आग लगने का कारण बिजली के शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।