कोटकपूरा में लूटपाट से परेशान लोग, दिन दहाड़े पैसा लूट रहे लूटेरे
Faridkot: कोटकपूरा में लूटपाट से परेशान लोग, दिन दहाड़े पैसा लूट रहे लूटेरे; विरोध में बंद किया इलाका
कोटकपूरा में प्रतिदिन हो रही लूटपाट की घटनाओं को लेकर आक्रोश में आए व्यापारियों द्वारा गत दिवस की गई घोषणा के पश्चात गुरुवार को कोटकपूरा मुकम्मल बंद रहा गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान शहर में लूटपाट की घटनाएं लगातार हो रही हैं। जिसके चलते व्यापारियों में खौफ पाया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व एक दुकानदार से दिनदहाड़े तेजधार हथियार के नोक पर नगदी लूटी थी।
HIGHLIGHTS
- कोटकपूरा में लूटपाट से परेशान लोग, दिन दहाड़े पैसा लूट रहे लूटेरे
- विरोध में बंद किया इलाका
फरीदकोट। फरीदकोट के कोटकपूरा में प्रतिदिन हो रही लूटपाट की घटनाओं को लेकर आक्रोश में आए व्यापारियों द्वारा गत दिवस की गई घोषणा के पश्चात गुरुवार को कोटकपूरा मुकम्मल बंद रहा।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान शहर में लूटपाट की घटनाएं लगातार हो रही हैं। जिसके चलते व्यापारियों में खौफ पाया जा रहा है।
दिनदहाड़ें हो रही लूट
कुछ दिनों पूर्व एक दुकानदार से दिनदहाड़े तेजधार हथियार के नोक पर नगदी लूट ली गई थी। उसके पश्चात मंगलवार को भी शहर में दो व्यापारियों पर हमला होने के पश्चात व्यापारी हरकत में आए थे और बुधवार को शहर में रोष मार्च निकाल थाने के समक्ष धरना दिया था। इस दौरान दुकानदारों द्वारा थाना प्रभारी को बदलने की तथा शहर में कानून व्यवस्था ठीक करने की मांग उठाई गई थी।
सरेआम लूटपाट कर रहे अपराधी
इसी के तहत गुरुवार को पूरी तरह से बंद रखा गया। इस दौरान मेडिकल स्टोर तक बंद रहे। इस संबंध में दुकानदारों और शहर के व्यापारियों द्वारा कोटकपूरा के ढोडा चौक में धरना दिया गया है।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह सरेआम और बिना किसी खौफ के अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उससे स्पष्ट हो रहा है की शहर की पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
उन्होंने एक बार फिर थाना प्रभारी को बदलने की अपनी मांग दोहराते हुए कहा की पुलिस जल्द से जल्द इस पर एक्शन ले ताकि लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।