कोलकाता में नबन्ना मार्च हिंसक, छात्रों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी दागे; प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
कोलकाता में नबन्ना मार्च हिंसक, छात्रों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी दागे
पश्चिम बंगाल छात्र समाज के कुछ छात्र आज दोपहर कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ की ओर मार्च कर रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने इस मार्च को अवैध बताया है। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले दागे। गुस्साएं प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़ रहे हैं और रास्ते में तैनात पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंक रहे हैं।
छात्र संगठन का समर्थन करने वाली भाजपा ने दावा किया है कि पुलिस के लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। बता दें कि आर जी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के मामले में ये ‘नबन्ना मार्च’ निकाला जा रहा है। छात्रों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है।
प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी पर क्या बोलीं डिप्टी कमिश्नर इंदिरा मुखर्जी
हावड़ा में कोलकाता पुलिस की सेंट्रल डिवीजन की डिप्टी कमिश्नर (डीसी) इंदिरा मुखर्जी ने कहा कि जो भी होगा हम देखेंगे, कोई समस्या नहीं है। हम बाद में गिरफ्तारी की संख्या गिनेंगे, पहले हम यहां की चीजें देखेंगे।
कोलकाता में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले को लेकर कोलकाता में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
बुधवार को भाजपा ने बुलाया 12 घंटे का बंगाल बंद
: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल दुष्कर्म-हत्या मामले में पश्चिम बंगाल भाजपा ने कल 12 घंटे का पश्चिम बंगाल बंद बुलाया है।