गजब: बैसाखी के सहारे भी नहीं चल पा रहा था भिखारी, फिर हुआ कुछ ऐसा…. अचानक दाैड़ने लगा
गजब: बैसाखी के सहारे भी नहीं चल पा रहा था भिखारी, फिर हुआ कुछ ऐसा…. अचानक दाैड़ने लगा सरपट
हिंदी टीवी न्यूज, जालंधर Published by: Megha Jain Updated Mon, 07 Oct 2024
जालंधर के पाॅश इलाके माॅडल टाउन मार्केट में दंपती अपाहिज बनकर भीख मांग रहे थे।मोबाइल एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने उनका भंडाफोड़ कर दिया।
जालंधर की मॉडल टाउन मार्केट से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जो भिखारी बैसाखी के सहारे ठीक ढंग से चल नहीं पा रहा था, वह चंद मिनटों में फुल स्पीड पर दौडता नजर आया। जिसने भी यह देखा, भाैचक्का रह गया। मामले का वीडियो भी वायरल हो गया है।
लोगों से पैसे बटोरने के लिए फर्जी अपाहिज बनकर भीख मांगने वाले भिखारी का उस समय भंडाफोड़ हो गया जब मोबाइल एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने उसकी बैसाखियां छीन ली। इसके बाद वह सरपट भागने लगा।
हुआ यूं कि रविवार रात मॉडल टाॅउन जैसे पॉश इलाके में एक महिला और उसका पति लंगड़ेपन का ढोंग कर लोगों से भीख मांग पैसे ऐंठ रहे थे। दंपती शरीरिक तौर पर तंदुरुस्त थे। इनकी पोल मॉडल टाऊन मोबाइल मार्केट एसोसिएशन के प्रधान राजीव दुग्गल ने खोली। राजीव दुग्गल ने भिखारी बने व्यक्ति की बैसाखी छीन ली। इसके बाद तो वह भिखारी सरपट भागने लगा। इसके बाद एसोसिएशन की तरफ से भिखारी को छोड़ दिया गया लेकिन उसे चेतावनी दी गई कि वह आगे से इलाके में दिखाई नहीं देंगे।