गुरुग्राम पब हमला: चंडीगढ़ के बाद गुरुग्राम पब में बम फेंके, एक स्कूटी जली
Gurugram Pub Attack: चंडीगढ़ के बाद अब गुरुग्राम के पब में हमला… दो बम फेंके; एक स्कूटी जली
हिंदी टीवी न्यूज़, गुरुग्राम Published by: Megha Jain Updated Tue, 10 Dec 2024
गुरुग्राम में ह्यूमन पब में बम से हमला करने का मामला सामने आया है। बम फेंकने वाले आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी से क्राइम ब्रांच, गुरुग्राम और एसटीएफ हरियाणा गहनता से पूछताछ कर रही है।
चंडीगढ़ के बाद अब साइबर सिटी गुरुग्राम के पब में हमला हुआ है। गुरुग्राम के सेक्टर 29 मार्केट में ह्यूमन पब में सुतली बम से हमला किया गया है। पब के बाहर बम फेंकने से एक स्कूटी जलकर राख हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर 29 मार्केट में ह्यूमन पब में मंगलवार सुबह 5.15 बजे बम से हमला किया गया। एक बाद एक दो सुतली बम फेंके गए। दोनों बम फट गए। इससे आग लग गई। चपेट में आने से एक स्कूटी जल गई।