घामडोज टोल पर रोके गए अयोध्या से आए संत
Nuh Braj mandal Yatra Updates नूंह और इससे सटे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। नूंह और पलवल में धारा-144 लागू है। गुरुग्राम, रेवाड़ी, फरीदाबाद आदि पड़ोसी जिले अलर्ट पर हैं। नूंह की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है ताकि दूसरे जिलों से लोग यहां नहीं आ सकें।
नूंह, संवाददाता। बीती 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में अधूरी रह गई ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा (Braj Mandal Jalabhishek Yatra) को सावन के अंतिम सोमवार को पूरा करने को लेकर हिंदू संगठन अडिग हैं। ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ सरकार भी सतर्क हो गई है।
HEADLINES:
- पुलिस की 10 और अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां जिले में तैनात, 57 नाकों पर लगे ड्यूटी मजिस्ट्रेट
- एडीजीपी, एसपी, डीसी सहित आठ आइपीएस देख रहे सुरक्षा व्यवस्था
- बाहरी लोगों को यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं, मोबाइल इंटरनेट बंद