जलोड़ी दर्रे पर आधा फुट हिमपात, आवाजाही ठप
जलोड़ी दर्रे पर आधा फुट हिमपात, आवाजाही ठप, शीतलहर का प्रकोप बढऩे से घरों में दुबके लोग
क्षेत्र में सोमवार को मैदानों में बारिश और चोटियों पर बर्फबारी से मौसम ठंडा हो गया है। शीतलहर चलने से लोग घरों में दुबक गए है। आनी व सिराज क्षेत्र को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोडऩे वाले एनएच-305 पर 10280 फुट की ऊंचाई पर स्थित जलोडी दर्रे पर आधा फुट हिमपात दर्ज किया गया। बर्फबारी के चलते एनएच-305 जलोड़ी दर्रा से आगे सोझा तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। गाडिय़ों की आवाजाही न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बर्फबारी से एनएच बंद होने पर आनी वाह्य सिराज क्षेत्र से जिला मुख्यालय कुल्लू जाने वाले यात्रियों को अब वाया जंजैहली अथवा वाया रोहांडा मार्ग का विकल्प अपनाना पड़ेगा।