जुब्बल में सड़क से 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार
Shimla Accident News: जुब्बल में सड़क से 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में दो महिलाओं समेत चार की मौत
Shimla Accident News शिमला जिला के जुब्बल उपमंडल में बीते मंगलवार एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में दो दंपतियाें की मौत हो गई। कार सवार साबड़ा से नंदपुर की तरफ जा रहे थे। चींककैंची नामक स्थान चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार ढांक से सीधे खाई में जा गिरी। हादसा करीब दो बजे हुआ।
HIGHLIGHTS
- शिमला जिला के जुब्बल उपमंडल में बीते मंगलवार एक सड़क हादसा हुआ।
- हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
रोहड़ू (Shimla Accident News)। शिमला जिला के जुब्बल उपमंडल में बीते मंगलवार एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, जुब्बल थाना क्षेत्र में एक कार के गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। कार में चार ही लोग सवार थे। इनमें दो पुरुष व दो महिलाएं शामिल हैं।
दो दंपतियों की हो गई मौत
हादसे में दो दंपतियाें की मौत हो गई। कार सवार साबड़ा से नंदपुर की तरफ जा रहे थे। चींककैंची नामक स्थान चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार ढांक से सीधे खाई में जा गिरी। हादसा करीब दो बजे हुआ। इसकी जानकारी मिलते ही जुब्बल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को निकालने के काम में जुटी। खबर लिखे जाने तक खाई से शवों को निकालने का काम जारी है।
शवों को निकालने में करनी पड़ी मशक्कत
जुब्बल के एसएचओ के मुताबिक ढांक गहरी होने के कारण शवों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने इस हादसे में कार सवार सभी चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। जुब्बल के साथ लगते कोटखाई उपमंडल में भी एक दिन पहले एक सड़क हादसा पेश आया था। इस सड़क हादसे में भी एक व्यक्ति की मौत हुई थी। यह व्यक्ति पेश से बागवान था। बागीचे से प्रूनिंग कर घर को लौट रहा था। रास्ते में इसकी कार खाई में गिर गई, इस हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुनीष गांव शिलाड उम्र 40, अंजना पत्नी मुनीष उम्र 38,जगत राम गांव पुराना जुब्बल उम्र 70, विमला गांव पुराना जुब्बल उम्र 68 के रूप में हुई है।