दिल्ली एम्स ने बयान जारी कर बताया निमोनिया वायरस का सच
दिल्ली पहुंचा चीन वाला निमोनिया वायरस? मीडिया रिपोर्ट्स पर एम्स ने दिया जवाब, बताया क्या है सच
कई मीडिया रिपोर्ट्स में चीन में हाहाकार मचाने वाले निमोनिया बैक्टीरिया के केस दिल्ली में पाए जाने के दावे किए जा रहे थे जिसे दिल्ली एम्स ने नकार दिया है। दिल्ली एम्स ने स्टेटमेंट जारी करते हुए यह स्पष्ट किया है कि एम्स में भर्ती निमोनिया के किसी मरीज का चीन में मिले निमोनिया के वायरस से कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली। कई मीडिया रिपोर्ट्स में चीन में हाहाकार मचाने वाले निमोनिया बैक्टीरिया के केस दिल्ली में पाए जाने के दावे किए जा रहे थे, जिसे दिल्ली एम्स ने नकार दिया है।
दिल्ली एम्स ने स्टेटमेंट जारी करते हुए यह स्पष्ट किया है कि एम्स में भर्ती निमोनिया के किसी मरीज का चीन में मिले निमोनिया के वायरस से कोई संबंध नहीं है।
भ्रामक और गलत है मीडिया रिपोर्ट
एम्स ने मीडिया में चल रही रिपोर्ट पर बयान जारी करते हुए कहा है कि मीडिया रिपोर्ट्स में जो दिल्ली एम्स में आए निमोनिया के मामलों का चीन के बैक्टीरिया से कनेक्शन बता रहे हैं वह भ्रामक और गलत है।
माइकोप्लाज्मा भारत में पाया जाने वाला निमोनिया का सबसे कॉमन बैक्टीरिया है और इसका चीन में हाल में सामने आए मामलों से संबंध नहीं है।