दिल्ली की हार से पंजाब में हलचल, केजरीवाल ने बुलाई बैठक, सिरसा का दावा- मान को हटाएंगे

दिल्ली की हार से पंजाब में हलचल: केजरीवाल ने सभी विधायकों की बैठक बुलाई, मनजिंदर सिरसा का दावा- मान को हटाएंगे
हिंदी टीवी न्यूज़, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Mon, 10 Feb 2025
पंजाब सरकार की कैबिनेट की बैठक सोमवार को बुलाई गई थी। दिल्ली के नतीजों के बाद अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब के सभी विधायकों को दिल्ली बैठक के लिए बुलाया है। ऐसे में अब कैबिनेट की बैठक 13 फरवरी को होगी।
दिल्ली चुनाव में करारी हार के बाद पंजाब आम आदमी पार्टी में हलचल तेज हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने मंगलवार को प्रदेश के सभी विधायकों को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया है। इसी के चलते पंजाब सरकार की आज होने वाली कैबिनेट की मीटिंग स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 13 फरवरी को चंडीगढ़ में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।
केवल पंजाब में बची सरकार
दरअसल दिल्ली चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार अब केवल पंजाब में ही बची है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल अब पंजाब का रुख कर सकते हैं। बाजवा ने कहा था कि आप के कई विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार हैं। ऐसे में आप में आने वाले दिनों में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। यहां तक की प्रदेश में आप मध्यावधि चुनाव कराने के लिए भी रणनीति तैयार कर सकती है।
लुधियाना से उपचुनाव लड़ सकते हैं केजरीवाल
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि केजरीवाल लुधियाना से उपचुनाव लड़ सकते हैं। आप के एक विधायक के निधन होने से यह सीट खाली पड़ी है। नेता प्रतिपक्ष बाजवा ने कहा कि कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष के तौर पर प्रदेश के लोगों के बीच जाकर जनाधार जुटाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आज एक टिकाऊ और अच्छी सरकार की जरूरत है, जो प्रदेश के मुद्दों को केंद्र के समक्ष मजबूती से उठा सके। बाजवा ने यहां तक कहा कि केंद्र और मान सरकार के बीच खराब रिश्तों के कारण प्रदेश को उसके हक से वंचित होना पड़ रहा है।