दोपहर एक बजे तक 34 फीसदी मतदान, दांव पर है दिग्गजों की प्रतिष्ठा

जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट शीतल अंगुराल के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी। अंगुराल ने आप की टिकट पर चुनाव जीता था लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले वे भाजपा में शामिल हो गए थे और उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। सीट पर आज उपचुनाव है।
पुलिस कमिश्नर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने बुधवार को उपचुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।
उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 34.01 फीसदी मतदान हो चुका है।
कमिश्नर आफिस पहुंचे राजा वड़िंग
कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग जालंधर में कमिश्नर आफिस में पहुंचे। कार्यकर्ताओं को कहा कि किसी भी एरिया में उन्हें दिक्कत आ रही है तो उनसे संपर्क करे। वहीं, उन्होंने प्रशासन से भी चुनाव निष्पक्ष रूप से करवाने की अपील |भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के बूथों पर बाहरी इलाकों से आए लोग बैठे हैं।
भाजपा के लिए भी बड़ी परीक्षा