धर्मशाला में पहले भी कंगारुओं को हरा चुकी है कीवी टीम, टी-20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड ने आठ रन से दर्ज की थी जीत
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पहले भी कंगारुओं को कीवियों ने रोमाचंक मुकाबले में हराया है। 28 अक्तूबर को आईसीसी वनडे वल्र्डकप में एक बार फिर दोनों ही टीमें धर्मशानला में आमने-सामने होंगी। इससे पहले इसी मैदान पर आईसीसी टी-20 वल्र्डकप-2016 में दोनों टीमों में रोमाचंक मुकाबला देखने को मिला था, जिसे न्यूजीलैंड ने अंतिम समय में आठ रनों से जीत अपने नाम दर्ज की थी। वहीं मौजूदा वल्र्डकप में कीवी टीम ने भारत को छोडक़र अपने सभी चार मैच बेहतरीन तरीके से जीते हैं, जिसमें बड़ी टीमों को भी शिकस्त दी है।
धर्मशाला में इससे पहले टी-20 वल्र्डकप में 18 मार्च को न्यूजीलैंड-आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 143 रनों का छोटा लक्ष्य आस्ट्रेलिया के सामने रखा था। बदले में कंगारू नौ विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में मात्र 134 ही रन बना पाए थे, जिससे आठ रनों से मैच हार गए थे। (एचडीएम)
आज धर्मशाला आएगा आस्ट्रेलियाई दल
धर्मशाला। धर्मशाला में 28 को आस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड वल्र्ड कप मुकाबले को लेकर आस्ट्रेलियाई टीम गुरुवार दोपहर धर्मशाला पहुंच जाएगी। आस्ट्रेलियन टीम में पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नैथन एलिस, कैमरोन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, तनवीर सांघा, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम जंपा पहुंचेंगे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी दस दिन पहले से ही धर्मशाला में डेरा डालकर बैठे हुए हैं। वे इस दौरान लगातार मैदान में अभ्यास भी कर रहे हैं। ऐसे में आस्ट्रेलिया के लिए कीवी टीम की बाधा को पार पाना आसान नहीं होगा, जबकि कीवी भी एकमात्र हार के बाद फिर से जीत के रथ में सवार होने के लिए कंगारूओं पर करारा प्रहार करने को तैयार है।