नफे सिंह हत्याकांड मामला: परिवार को फोन पर धमकी देने वाला पकड़ा

नफे सिंह हत्याकांड मामला: परिवार को फोन पर धमकी देने वाला पकड़ा, 6 दिन बाद भी हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस
नफे सिंह राठी हत्याकांड मामला अब तूल पकड़ने लगा है। पुलिस लगातार मामले में कार्रवाई करने में लगी है। वहीं, पुलिस ने परिवार को धमकी देने वाले को हिरासत में ले लिया है। लेकिन हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
नफे सिंह राठी की हत्या के छह दिन बाद भी पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा पाई है। लेकिन पुलिस ने परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले को राजस्थान से हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपी को बहादुरगढ़ में लेकर आएगी और यहां पर मामले में पूछताछ करेगी। वहीं, पुलिस ने नफे सिंह राठी हत्याकांड में नामजद आरोपियों से पूछताछ की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में आरोपी बनाए गए कांग्रेस नेता व बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान विजेंद्र राठी, संदीप और नगर परिषद के वाइस चेयरमैन राजपाल उर्फ पालेराम शर्मा बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना पहुंचे हैं।